{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana news: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना जल्द शुरू होगी, लेकिन इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ

 
Lado Lakshmi Yojana

Lado Lakshmi Yojana : सेवा महकमे के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की जाएगी। विभाग की ओर से तीन-चार प्रस्ताव तैयार कर सीएमओ और वित्त विभाग को भेज दिए गए हैं। स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं, पेंशनर्स और कारोबारी महिलाओं को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। इसमें आय, आयु की शर्त रहेंगी।

योजना में आय और आयु के मापदंड तय किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना पर मुख्यमंत्री और वित्त विभाग जल्द फैसला लेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसकी घोषणा करेंगे। प्रदेश में करीब 50 लाख महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। जल्द ही दो-तीन इवेंट आने वाले हैं। इनमें कभी भी घोषणा हो सकती है।