जल्द शुरू होगी हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना, मिलेंगे 2100 रुपये
Lado Laxmi Yojana:महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार की हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना मिलेंगे। इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजें करनी होंगी, तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करना है। अभी तक हरियाणा सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, लेकिन आप यदि इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पहले से ही कुछ तैयारियां करनी होंगी।
अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
यदि आपको लक्ष्मी लाडो योजना का लाभ उठाना है तो आपको हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यदि आपने अभी तक यह रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो तुरंत आपको यहां रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। इसके लिए आपको इस पोर्टल पर जाकर New User? Registration Here पर क्लिक करे अपनी डिटेल भरनी होगी। यहां मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिससे आप नया पासवर्ड बना सकते हैं। लाडो लक्ष्मी योजना उन्हीं परिवारों की महिलाओं के लिए हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। यदि आपने अभी तक अपना बीपीएल राशनकार्ड नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें, इसके नहीं होने से आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी।
बीपीएल में रजिस्ट्रेशन
आपको सबसे पहले अंत्योदय सरल पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। यह आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये कर सकते हैं। इसके बाद एक फार्म खुलेगा जो आपको अपनी जानकारी भरने के लिए कहेगा। यहां सभी जानकारी भरकर आप उसको सबमिट करें। इसके बाद आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका बीपीएल राशनकार्ड बन जाएगा।
परिवार पहचान पत्र भी जरूरी
इसके अलावा आपको किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। यदि आपका परिवार पहचान पत्र अभी तक नहीं बना है तो आपको वह तुरंत बनवाना होगा। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर, सरल केंद्र या फिर पीपीपी संचालक के ऑफिस में जाकर आप अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये प्रति महीना
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना मिलेंगे। यह पैसा सरकार की तरफ से पात्र महिलाओं के खाते में डाला जाएगा। महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए यह योजना चलाई गई है। आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना बैंक खाता भी खुलवाना होगा।