{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Kumar history: लड़कों के नाम के पीछे क्यों लगता है कुमार?, इसके पीछे है खास वजह

 

Meaning of Kumar Surname : आप लोगों ने देखा और सुना होगा की लड़कों के नाम के पीछे कुमार जरूर लगा होता है. क्या आप जानते है कि इसे नाम के पीछे क्यों लगाया जाता है. अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.

लड़कों के नाम के पीछे कुमार लगाने का मतलब है कि  भारतीय संस्कृति, परंपरा और पहचान से जुड़ा रहना. संस्कृत में कुमार का अर्थ है "युवा लड़का", "प्रिंस" या "बच्चा".

कुमार नाम का इस्तेमाल एक सम्मानजनक के तौर पर और कुवांरे लड़कों के नाम के साथ किया जाता है. कुमार की किसी भी जाति के साथ नहीं जुड़ा हुआ. कुमार एक जाति-निरपेक्ष (caste-neutral) शब्द है.

इस नाम का इस्तेमाल हर समुदाय के लोग करते है. कुमार आपकी जाति नहीं, बल्कि उम्र और सामाजिक स्थिति दिखाता है. कुछ लोग शादी के बाद भी 'कुमार' का इस्तेमाल अपने नाम के साथ करते है.

आपको बता दें कि भगवान शिव के पुत्र का नाम भी 'कुमार' था, जिन्हें कार्तिकेय या मुरुगन भी कहा जाता है. इसलिए कुमार के सबसे शुभ माना गया है. कुमार नाम का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका और कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में भी किया जाता है.