{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Khatushyam JI : श्याम भक्तों को मिलने जा रही है एक बड़ी सौगात, खाटूधाम में अब होगा विकास 

 

Khatushyam JI Temple Sikar : दुनियाभर में खाटूश्याम के करोड़ों भक्त है. खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. हर रोज लाखों श्रृद्धालु दर्शन करने के लिए खाटूश्याम आते है.

हाल ही में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत खाटूधाम में  विकास किया जाएगा. इस विकास के लिए सरकार 40.08 करोड़ करेगी.

इस परियोजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा पथ, पर्यटक सुविधाएं, म्यूजियम, कथा पंडाल, डिजिटल गाइडेंस सिस्टम, और आधुनिक कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं दी जाएगी. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जैसे स्मार्ट फीचर्स से भीड़ प्रबंधन भी आसान हो जाएगा.  

भारत सरकार ने 29 मार्च को इस परियोजना को मंजूरी दी थी. इस दौरान 31 मार्च 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. बताया जा रहा है कि अब काम समय से पहले पूरा करने की आशंका है.

दर्शन के लिए लाखों श्याम भक्त देश-विदेश से आते है. इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी. खाटूधाम में भीड़ नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा.

इससे मेलों और खास अवसरों पर सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु संचालन आसान होगा. इस सुविधा के बाद दर्शन के दौरान धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ेगी. खाटूधाम न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं.