Kawad Yatra Samagri : कांवड़ ले जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, जरूर लेकर जाएं ये सामान
Kawad Yatra Samagri : आप सभी को पता हैकि 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा. सावन के महीने में ज्यादातर कांवड़ यात्रा में लोग हरिद्वार से पवित्र गंगाजल को भरकर लेकर आते है.
कांवड़ यात्रा में लोग जो जलभर कर लाते है उसे सावन में सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि का दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते है, जिससे सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
सावन में कांवड यात्रा पहले दिन ही शुरू हो जाएगी और 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक के बाद कांवड़ यात्रा का समापन हो जाएगी. कांवड़ यात्रा के समय में धूम्रपान, शराब, भांग आदि जैसी तामसिक वस्तुओं का सेवन न करें.
अगर आप भी पहली बार कांवड लेने जा रहे है तो इन बातों का खास ध्यान रखें.
कांवड़ यात्रा की सामग्री लिस्ट
1. लकड़ी या बांस की बनी हुई एक कांवड़ लें.
2. गंगाजल या पवित्र नदी का जल भरने के लिए बर्तन या डिब्बे लें.
3. कांवड़ को सजाने के लिए लाल और पीले रंग के कपड़े और फूल
4. कांवड़ पर लगाने के लिए भगवान शिव की फोटो, त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष आदि.
5. कांवड़ के लिए एक या एक से अधिक घंटी, जो चलते समय मधुर ध्वनि से आपकी यात्रा को सुगम बनाए.
6. कांवड़ यात्रा के लिए शिव भजन, गीत और संगीत का प्रबंध करें.
7. कांवड़ यात्रा करने वाले के लिए लाल या पीले रंग के वस्त्र, गमछा, दातुन, नी कैप आदि लें.
8. यात्रा में कुछ जरूरी दवाएं रखें. जैसे बुखार और दर्द के लिए.
9. कंधे पर कावंड़ ढ़ोते समय दर्द से बचने के लिए स्पंज रख सकते हैं.
10. रास्ते में पवित्र होने के लिए अलग से गंगाजल रखें.