{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Kapil Sharma Show: क्या इस एक्टर ने छोड़ दिया 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'?, जानें क्या है सच 

 

The Great Indian Kapil Show : 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' दुनिया को हंसाने वाला सबसे फेमस और चर्चित शो है. इस शो में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक्टर और एक्ट्रेस से कई सवालों के बारे में पूछता है और लोगों को खूब हंसाता है.

इस शो में कई ओर भी कलाकार नजर आते है जैसे- एक्टर और कॉमेडियन  कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और कई कलाकार नजर आते है. हाल ही में खबर आ रही है थी कि कीकू शारदा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को अलविदा कह दिया है या फिर शो से ब्रेक ले लिया है.

कहा जा रहा था कि नए शो में जाने के लिए कीकू शारदा पुराने शो को छोड़ रहे हैं. हाल ही में खबर साफ हो चुकी है कि कीकू शारदा अभी भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा हैं.

बताया जा रहा है कि कीकू ने अपनी हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. कीकू कोई अचानक शो से बाहर नहीं गए. उनका टीम के साथ किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है. कीकू शारदा का एक नया शो  ‘राइज एंड फॉल’ आने वाला है.

नए शो ‘राइज एंड फॉल’ में अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कुब्रा सैत जैसे सितारे नजर आएंगे. इस शो में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की एंट्री हुई है.

राइज एंड फॉल को ‘शार्क टैंक’ फेम मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करने वाले हैं. शो का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ बिग बॉस के जैसा ही है. ये शो 6 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा.