Kanwar Yatra 2025: कांवड यात्रा करते समय सभी कांवड़िए इस ऐप का करें इस्तेमाल, बटन दबाते ही होगा Action
Kanwar Yatra 2025 : आप सभी को पता है कि 11 जुलाई से कांवड यात्रा शुरू होने जा रही है. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने इस बार कांवडियों के लिए एक खास तैयारी की है.
बता दें कि कांवड यात्रा के लिए ढाबों, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर नाम और पहचान डिस्प्ले करने के लिए बोल दिया गया है. जिस भी नाम और पहचान डिस्प्ले नहीं होगी. वहां पर वो दुकान नहीं चला पाएंगे.
हाल ही में हली बार कांवड़ यात्रा में खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से एक खास ऐप डेवलेप किया गया है. इस ऐप के जरिए कांवड़िए खानपान को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐप पर शिकायत करते है इस बात पर एकदम एक्शन लिया जाएगा.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने फूड सेफ्टी कनेक्ट एप्लीकेशन (Food Safety Connect Application) ऐप बनाई है. फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप का स्टीकर हर ढाबे, होटल पर लगेगा. कांवड़िए प्ले स्टोर (Play Store) से इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
साथ ही क्यूआर कोड से स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. खाने पीने की दुकान है उसका लाइसेंस रजिस्ट्रेशन डिस्प्ले होना चाहिए. शिकायत दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जहां जरुरत होगी, वहां लीगल फूड सैंपल भी लिया जाएगा. जहां खाना बन रहा है, वहां इंस्पेक्ट भी किया जाएगा. नॉन वेज नहीं सर्व होगा. केवल वेज फूड की इज़ाजत होगी.