Kailash Mansarovar Yatra: अब इस दिन से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, चाहिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Kailash Mansarovar Yatra : 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. अब शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 6 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा होने जा रही है. इस यात्रा को कोरोना महामारी और भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के कारण 2020 से बंद कर दिया था.
दोनों देशों के बीच बनी सहमति के बाद शिवभक्तों को इस पवित्र यात्रा की अनुमति मिल गई है. कैलाश मानसरोवर यात्रा दो मार्गों से की जाती है. पहली उत्तराखंड के लिपुलेख पास से और दूसरी सिक्किम के नाथू ला पास से.
इस यात्रा को हर साल जून से सितंबर के बीच शुरू की जाती है. बता दें कि इसके दोनों के रास्ते बहुत कठिन है. नाथू ला रूट से बस यात्रा ज्यादा होती है.उत्तराखंड का लिपुलेख मार्ग पर्वतीय, पैदल और चुनौतीपूर्ण यात्रा होती है.
दोनों मार्गों से जुड़ी बैचों की संख्या और यात्रा की अवधि अलग-अलग होती है. कैलाश मानसरोवर यात्रा में कुल 15 बैच भेजे जाते हैं और यात्रा की अवधि लगभग 22 दिन होती है. इस यात्रा में करीब ₹2.83 लाख प्रति व्यक्ति खर्चा होता है.
पैदल ट्रैकिंग करने वालों के लिए इसका खर्चा ओर भी ज्यादा होता है. कैलाश मानसरोवर यात्रा को केवल भारतीय नागरिक ही कर सकते है. इस यात्रा के लिए पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए.
भक्तों की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 25 से कम होना चाहिए. अगर आफ भी इस यात्रा पर जाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास पासपोर्ट की स्कैन कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट होनी चाहिए.
यात्रियों के चयन के बाद दिल्ली में रिपोर्टिंग करनी होगी. साथ में उन्हें 6 पासपोर्ट साइज फोटो, भारतीय पासपोर्ट, क्षतिपूर्ति बांड, सहमति पत्र और अन्य दस्तावेज साथ लाने होते हैं. यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए यह सभी औपचारिकताएं बेहद जरूरी हैं.
ऑनलाइन आवेदन के बाद कंप्यूटरीकृत लॉटरी सिस्टम से निष्पक्ष ड्रा के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा. चयनित यात्रियों को ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचना दी जाती है. कैलाश परिक्रमा कैलाश मानसरोवर यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण भाग है.
ये परिक्रमा लगभग तीन दिन की कठिन ट्रैकिंग होती है. ऊंचाई, ऑक्सीजन की कमी और मौसम की चुनौतियों के बावजूद भक्तगण पूरी आस्था से इस परिक्रमा को पूर्ण करते हैं.