{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Kachua Silver Ring: इस अंगूठी को पहनने से कंगाल भी बनेगा धनवान, इस विधि से करें धारण

 

Kachua Silver Ring : आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ लोग अपने हाथ में कई अलग-अलग कीमती रत्न वाली अंगूठियां पहनते है.  कुछ लोग  सांप या कछुए की आकृति वाली अंगूठी पहनते है.

इन अंगूठियों को पहनने के पीछे एक मकसद और ज्योतिषीय महत्व भी छिपा होता है. आइये जानते है विस्तार से...

सांप वाली अंगूठी

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिन लोगों को कालसर्प दोष और पितृ दोष होता है वे लोग इस सांप के आकार की अंगूठी पहनते है. इससे ग्रह दोषों से राहत मिलती है.

इस अंगूठी से व्यक्ति के जीवन में शुभता और सौभाग्य बढ़ाता है. इस बात का ध्यान जरूर दें कि ये अंगूठी केवल चांदी, तांबे, या अष्टधातु से बनी होनी चाहिए. इस अंगूठी पहनने से पहले किसी अच्छे और योग्य ज्योतिषी से सलाह लें. 

कछुए वाली अंगूठी

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कछुए के आकार की अंगूठी को शुभ माना जाता है. इस अंगूठी के पहनने से व्यक्ति की किस्मत पलट सकती है. कहा जाता है कि जो इस अंगूठी को पहनता है वो कंगाल से धनवान बन जाता है.

साथ ही इसे धारण करने से आर्थिक रुकावटों को दूर करती है और व्यापार में लाभ दिलाने में सहायक होती है. इस अंगूठी को दाहिने हाथ की मध्यमा (मिडल) उंगली में पहनी जानी चाहिए. कछुए का मुख अंदर की ओर होना चाहिए. 

घोड़े की नाल वाली अंगूठी

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आप शनि से संबंधित परेशानियों जैसे साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या या शनि दोष से जूझ रहे हैं, तो घोड़े की नाल से बनी अंगूठी धारण करना लाभकारी होता है. 

अष्टधातु की अंगूठी

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अष्टधातु यानी आठ धातुओं से बनी अंगूठी को पहनने से नवग्रहों को संतुलित करती है. इसे पहनने से हर कार्यों में सफलता मिलती है. साथ ही मानसिक स्थिति भी अच्छी रहती है.