IRCTC Ticket Cancellation: ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसिल होने पर अब कटेंगे इतने पैसे, जानें पूरी डिटेल
IRCTC Confirmed Ticket Cancellation Charges : ज्यादातर लोग दूसरे राज्य या फिर घूमने के लिए ट्रेन में जाते है. उसके लिए यात्री को पहले टिकट बुक करवानी पड़ती है. टिकट कंन्मर्म होने के बाद ही आप ट्रेन में आसानी से सफर कर सकते है.
कई बार घर में किसी हादसे या कोई जरूरी काम होने के कारण सफर करना मना होता जाता है. इसके लिए यात्री को ट्रेन का कन्फर्म टिकट होने के बाद उसे कैंसिल करवाना पड़ता है. रेलवे काउंटर पर ई-टिकट कैंसिल नहीं किया जा सकता.
इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट कैंसिल करवाना होगा. ज्यादातर लोगों को लगता है कि कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर IRCTC उनके पैसे वापिस नहीं देगी. लेकिन ऐसा नहीं है.
ई-टिकट कैंसिल करने के लिए आपको RCTC की वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करके अपने बुक किए गए टिकट (Confirmed IRCTC Ticket) पर क्लिक करें और कुछ ही मिनट में कैंसिलेशन हो जाएगा.
बता दें कि चार्ट बनने के बाद सीधा रिफंड नहीं मिलेगा, बल्कि आपको इसके लिए TDR फाइल करना होगा. आप टिकट का सिर्फ कुछ हिस्सा (पार्टियल) या पूरा (फुल) कैंसिल कर सकते हैं.
इतने पैसे कटेंगे
48 घंटे से ज्यादा पहले
एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास – 240 रुपए
एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास – 200 रुपए
एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी – 180 रुपए
स्लीपर क्लास – 120 रुपए
सेकेंड क्लास – 60 रुपए.