{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Instagram Feature: अब इंस्ट्राग्राम के इस नए फिचर से मिलेगा दोस्तों का लाइव लोकेशन, भारत में इस दिन होगा शुरू 

 

Instagram Live Location Feature : आज के समय में दुनियाभर में सोशल मीडिया के Instagram का यूज करते है. इंस्ट्राग्राम पर लोग अपनी वीडियो और फोटो गानों के साथ  शेयर करते है. हाल ही में Instagram ने अमेरिका में एक नया फीचर लॉन्च किया है जो Snap Maps जैसा है.

इस नए फीचर से यूजर्स अपने दोस्तों की रियल-टाइम लोकेशन शेयर करने और उनकी लोकेशन लाइव मैप देख सकते है. ये फीचर को आप Messages टैब से एक्सेस कर सकते हैं. वैसे तो लोकेशन शेयरिंग डिफॉल्ट रूप से बंद रहती है.

इस फीचर को आपको खुद ही मैन्युअली ऑन करना होगा. अचछी बात ये है कि इंस्ट्राग्राम पर ये फीचर  बॉय डिफॉल्ट बंद रहती है. इस फीचर से फायदा भी है और खतरा भी है.

ये फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लोकेशन शेयरिंग प्लान बनाने, दोस्तों की लोकेशन देखने या इवेंट में मिलने का प्लान बनाते है. इस फीचर से प्राइवेसी रिस्क हो सकता है.

इससे टार्गेटेड विज्ञापन के लिए डेटा का इस्तेमाल, स्टॉकिंग या पीछा करना और अब्यूजिव रिलेशनशिप में लोकेशन का गलत इस्तेमाल कर सकते है. यूजर्स के लिए ये फीचर सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.  

Instagram ने इस फीचर में कई प्राइवेसी ऑप्शन दिए हैं . इससे आप खुद तय कर सकते है कि आपकी लोकेशन को कौन देख सकते है और कौन नहीं.

इस फीचर से सभी फॉलोअर्स जिन्हें आप भी फॉलो करते हैं, सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स, चुने हुए लोग और या कोई नहीं आपकी लोकेशन देख सकता है. हर बार जब आप Instagram खोलते हैं, तो लोकेशन अपडेट होती है.

अगर आप 24 घंटे तक ऐप नहीं खोलते, तो लोकेशन अपने आप गायब हो जाती है. आप दूसरों की शेयर की गई लोकेशन देख सकते हैं. ये फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुआ है, लेकिन जल्द ही भारत में भी आने की उम्मीद है.

Instagram मैप पर आइकॉन का मतलब

• Blue Arrow (नीला तीर): आप अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं.

• Red Dot (लाल बिंदु): आप लोकेशन शेयर नहीं कर रहे हैं.

• Orange Triangle (नारंगी त्रिकोण): आपके डिवाइस में लोकेशन परमिशन बंद है.

इस तरीके से कर सकते है लोकेशन शेयरिंग बंद 

1. सबसे पहले अपने Instagram को खोलें

2. उसके बाद टॉप राइट में Arrow आइकॉन दबाकर Messages में जाएं

3. फिर इनबॉक्स के ऊपर मौजूद Map पर टैप करें

4. उसके बाद टॉप राइट में Settings Gear आइकॉन दबाएं

5. फिर अपनी लोकेशन शेयरिंग प्रेफरेंस चुनें

6. लास्ट में Update पर टैप करके सेव करें