{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गुरुग्राम से IGI एयरपोर्ट तक 10 मिनट का सफर, देश का पहला एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे तैयार

 

Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में नए रिंग रोड के रूप में विकसित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करने वाले हैं। इन दोनों एक्सप्रेसवे के शुरू होने से सबसे बड़ा फायदा गुरुग्राम को मिलेगा।

गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेसवे टोल के जरिए लोग अब 10 मिनट से भी कम समय में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 तक पहुंच सकेंगे। वहीं, यूईआर-2 के जरिये एक घंटे से भी कम समय में सोनीपत और एनएच-44 (दिल्ली-पानीपत हाईवे) तक सफर संभव होगा।

ट्रैफिक की समस्या से जूझ रही दिल्ली को भी इन परियोजनाओं से राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, यूईआर-2 चालू होने के बाद दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से एयरपोर्ट या गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहन सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे। इससे जहां पहले डेढ़ से दो घंटे लगते थे, वहीं अब यह दूरी केवल 20 से 25 मिनट में तय हो सकेगी।

यूईआर-2 का निर्माण दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर द्वारका के यशोभूमि तक किया गया है। यहां यह द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। एक्सप्रेसवे के शुरू होने से न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।