{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indian Railway : ट्रेन के इंजन में इस कारण से नहीं बना होता टॉयलेट, जानें डिटेल

 

Indian Railway Facts : ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. ट्रेन की हर बोगी में टॉयलेट बना होता है. जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती. क्या आपको पता है कि ट्रेन के इंजन में टॉयलेट होता है या नहीं? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते है.

ट्रेन के इंजन में सिर्फ ड्राइवर और लोको पायलट के बैठने की जगह होती है. ट्रेन का इंजन बहुत बड़ा होता है, जो कई किलोमीटर का सफर तय करता है. इंजन में सिर्फ मेकैनिज्म सिस्टम होता है. बता दें कि इंजन में कोई भी तरह का टॉयलेट नहीं बना होता.

इंजन में लोको पायलट के लिए कोई सुविदा नहीं दी जाती. ज्यादातर लोगों का सोचना है कि फिर चलती ट्रेन में ड्राइवर और लोको पायलट टॉयलेट कैसे जातो होंगे. बता दें कि ट्रेन के इंजन में टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं होती.

इसके लिए ड्राइवर और लोको पायलट को अगले स्टेशन का इंतजार करना पड़ता है. ट्रेन चंद मिनट के बाद किसी न किसी स्टेशन में जरूर रूकती है. अगर ट्रेन छोटी है तो उसका स्टॉपेज कम से कम 1 मिनट का होता ही है.

अगर ट्रेन बड़ी है तो बड़े स्टेशनों में स्टॉपेज 2 मिनट से लेकर 15 मिनिट तक का होता है. इस दौरान ड्राइवर को टॉयलेट जैसी अन्य सुविधा के लिए भरपूर समय मिल जाता है. ट्रेन के इंजन में बहुत ही कम स्पेस होता है.

इसके पीछे तकनीकी और सुरक्षा कारण भी है. स्टेशनों में ड्राइवरों के लिए विशेष रेस्टरूम  बनाएं जाते है. इंजन में टॉयलेट नहीं होने से लंबी दूरी और गर्मी में अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.