{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indian Railway: रेलवे ने परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर किया बड़ा बदलाव, रेल मंत्री ने किया ऐलान 

 

Railway Exam Dress Code : अगर आप भी रेवले री परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. रेलवे ने परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए है. हाल ही में रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है.

इस फैसले के मुताबिक रेलवे की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी  परीक्षा के दौरान  पगड़ी, बिंदी सहित अन्य धार्मिक प्रतीक पहन सकते है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस से हर धर्म का सम्मान किया जाएगा.

साथ ही बताया कि  परीक्षा की पारदर्शिता व सुरक्षा भी पहले की तरह सख्त बनी रहेगी. इस बदलाव को रेलवे ने ‘सेक्युलर गाइडलाइन’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले रेलवे और कई परीक्षाओं में किसी भी तरह के धार्मिक प्रतीक पहनने पर रोक थी.

जिसके कारण कई बार सिख, मुस्लिम, हिंदू और अन्य धर्मों के उम्मीदवारों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. कई बार परीक्षा केंद्रों पर विवाद की नौबत भी आ जाती थी. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए रेलवे ने इस बदलाव को किया है.

इस फैसले को संविधान में मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को ध्यान में रखते हुए किया गया है. रेलवे ने सुरक्षा और पारदर्शिता को भी फुलप्रूफ बनाए रखने का भरोसा दिया है.

इसके लिए आधार बेस्ड फेस रिकॉग्निशन, फोटो वैलिडेशन सिस्टम, मोबाइल जैमर जैसी तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. 

भर्ती प्रक्रिया और सुविधाओं में भी कई सुधार

- वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सुविधा

- दिव्यांगजनों के लिए ऑडियो-सहायता वाली वेबसाइट

- प्रश्नों की समीक्षा विषय विशेषज्ञ और अनुभवी अनुवादकों द्वारा

- CBAT और टैब-आधारित परीक्षा व्यवस्था