{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Special Train Tejas: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए फेरे

 

Special Train Update: भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग में त्योहार के सीजन को देखते हुए ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन पहले 12 सितंबर तक चलनी थी, जिसे अब 29 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से सप्ताह में 3 दिन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल भी 13 सितंबर की जगह अब 30 सितंबर तक इंदौर से सप्ताह में तीन दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी। 

ट्रेन की शेड्यूल में नहीं किया गया है किसी प्रकार का बदलाव

रेलवे विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन संख्या 09085 और ट्रेन संख्या 09086 के फेरे बढ़ाए गए हैं लेकिन इन दोनों ट्रेनों के शेड्यूल में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ट्रेनों के रूट, शेड्यूल, कोच कंपोजिशन  वहीं रहेंगे जो पहले थे। इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग आज से प्रारंभ हो गई है। ट्रेन यात्री रेलवे विभाग द्वारा जारी की सूचना के अनुसार इस रूट पर अपना सफर निर्धारित कर सकते हैं। 

इंदौर-कोटा एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन तक ही चलाई जाएगी

भारतीय रेलवे विभाग द्वारा कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस सोगरिया रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी। सोगरिया से कोटा के बीच निरस्त रहेगी। इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दी है।