{"vars":{"id": "115716:4925"}}

उत्तर प्रदेश में 150 या उससे अधिक आबादी वाले 2400 गांव तक बनेंगे डामर रोड

 

उत्तर प्रदेश के 150 या उससे ज्यादा आबादी वाले 2400 गांव तक डामर रोड बनाई जाएगी। बशर्ते मुख्य मार्ग से यह दूरी 1 किलोमीटर या उससे ज्यादा हो। इस योजना में पहले चरण में 823 गांव को शामिल किया गया इन्हें पक्के मार्गो से जोड़ने के लिए कुल 200 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में 150 या उससे ज्यादा आबादी वाले 2400 ऐसे गांव है जो पक्के मार्गो से अभी तक नहीं जुड़े हैं। पीडब्ल्यूडी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में इनमें से 823 गांव को डामर रोड से जोड़ने की योजना बनी है।

अनुपूरक बजट में और राशि की मांग की जाएगी ताकि शेष गांव भी योजना में शामिल किया जा सके । इसके अलावा कोई गांव अगर किसी एक तरफ के गांव या कस्बे से पक्के मार्ग से नहीं जुड़ा है तो उसे भी मिसिंग लिक के तहत डामर रोड में जोड़ा जाएगा।