हरियाणा में अब ट्रैफिक पुलिस चालान का जुर्माना भरने के लिए कोर्ट या पुलिस कार्यालय जाने की नहीं जरूर, अब ऐसे भरा जाएगा चालान
Haryana news : ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लगाया गया जुर्माना या चालान भरना अब हरियाणा में आसान हो चुका है। भविष्य में इसके लिए पुलिस कार्यालय या कोर्ट में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। हरियाणा पुलिस की तरफ से एटीएम की तरह शहरों में मेट्रो स्टेशन , बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बाजार, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चालान राशि जमा करने के लिए मशीन लगा दी जाएगी।
हरियाणा पुलिस की टीम यह नया प्रयोग इस समय गुरुग्राम में करने की तैयारी कर रही है इसके लिए गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित ट्रेफिक टावर में ट्रायल हो रहा है।
यह ट्रायल पूरा होते ही पहले मशीन गुरुग्राम के एबीयंस मॉल में लगाई जाएगी।
यह योजना गुरुग्राम में सफल होती है तो उसके बाद कुरुक्षेत्र, सिरसा ,करनाल, हिसार ,अंबाला, सोनीपत, फरीदाबाद में भी व्यवस्था पुलिस की तरफ से लागू की जाएगी।
इस चालान मशीन में केवल गाड़ी नंबर डालना होगा उसके बाद चालान या जुर्माना राशि समेत स्क्रीन पर पूरी डिटेल दिखाई देगी।
फिर इसके बाद पेमेंट डालने के लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, पेमेंट सक्सेस होते ही आरटीए कार्यालय में दर्ज वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर रकम जमा होने की डिटेल आ जाएगी।
हरियाणा में सबसे अधिक चालान गुरुग्राम और फरीदाबाद में होते हैं इसलिए इस सुविधा का लाभ फरीदाबाद और गुरुग्राम को अधिक मिलने वाला है। यहां पर लगभग हर रोज 2000 से अधिक वाहनों के चलान होते हैं।