{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Home Remedies : इन 3 घरेलू नुस्खों से दांत का दर्द करें गायब, बस करना होगा ये काम 

 

Home Treatment For Toothache : बदलते मौसम और अलग-अलग खान-पान के कारण कई बार दांतों में दर्द शुरू हो जाता है. इस दर्द को लोग नजरअंदाज कर देते है. जिसके कारण दांत या मसूड़ों समस्या होने लगती है.

आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप दांतों के दर्द से राहत मिलती है. 

दांत दर्द से राहत के उपाय (Home Remedies To Relieve Toothache)

1. नमक के पानी से कुल्ला

अगर आपके दांतों में दर्द है तो आप नमक को पानी में मिलाकर कुल्ला कर सकते है. नमक का पानी कीटाणुनाशक होता है. नमक के पानी से कुल्ला करने से दांतों के बीच फंसे भोजन के कणों को बाहर निकल जाते है. साथ ही नमक के पानी से सूजन को कम और मुंह के घाव को ठीक होते है. 

2. ठंडी सिकाई

दांतों के दर्द के लिए आप ठंडे पानी की सिकाई कर सकते है. ऐसा करने से ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं, जिसके कारण दर्द कम हो जाता है. साथ ही  ठंडक से सूजन और जलन को भी कम हो जाता है. इसके लिए आप तौलिए में  बर्फ की थैली को लपेटकर 20 मिनट तक सेक कर सकते है. 

3. लहसुन

लहसुन का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. लहसुन में जीवाणुरोधी गुण पाये जाते है. लहसुन दांतों के हानिकारक बैक्टीरिया को मार देता है. इसके लिए आप लहसुन की कली को पीसकर पेस्ट बना लें और उसे दर्द वाली जगह लगा लें.

साथ में इसमें थोड़ा नमक मिलाकर भी लहसुन का पेस्ट बना सकते है. आप लहसुन की कली को चबाकर खा सकते है. इससे भी दर्द से राहत मिलेगी.