{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Home Decoration : घर में पड़े पुराने कपड़ों से बनाएं ये डेकोरेटिव आइटम्स, अब मिलेगा एस्थेटिक लुक 

 

DIY ideas for Home Decoration : आज के समय में हर कोई अपने घर को सजाने के लिए महंगी-महंगी चीजें खरीदते है. कई बार बाजार में आपकी पंसद का सामाम भी नहीं मिलता. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे है जिसके लिए आपको बाजार में जाना नहीं पड़ेगा.

आप अपने घर को स्टाइलिश और एस्थेटिक लुक देना चाहते हैं तो आप पुराने कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते है. आप पुराने कपड़ों से कई तरह की अलग-अलग चीजें बना सकते है.

आप लोगों ने देखा होगा कि टेबल पर अक्सर चाय या किसी दूसरे खाने का दाग लग जाते है. इन्हें दाग से बचाने के लिए पुराने दुपट्टे या साड़ी से टेबल रनर बना सकते हैं. ऐसा करने से ये टेबल को एक नया लुक देते है.

इससे आपका टेबल गंदा नहीं होगा. आप अपनी पुरानी जींस या किसी मोटे कपड़े से डोरमैट या छोटे-छोटे कालीन बनाए जा सकते हैं. ये आपके फरेश की सजावट को ओर सुंदर बना देंगे. आप कई अलग-अलग कपड़ों से भी एक शानदार डोरमेट बना सकते है.

आप अपने पुराने कपड़ों से छोटे पाउच या गिफ्ट रैप तैयार कर सकते है. यह प्लास्टिक और पेपर की जगह इको-फ्रेंडली विकल्प साबित होते हैं. अब आप पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाए नए-नए तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते है.