{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खाटू श्याम और बालाजी तक हेलीकॉप्टर सेवा 23 से शुरू, vip दर्शन के साथ लग्जरी होटल की भी रहेगी सुविधा, जाने टोटल खर्च

 

दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी तक हेलिकॉप्टर(Khatu Shyam Salasar helicopter kiraya) सेवा की शुरुआत 23 अगस्त से होने जा रही है। धार्मिक यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी होगी। हेलिकॉप्टर(helicopter) यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 95 हजार रुपए रखा गया है।

हेलिकॉप्टर संचालन करने वाली निजी कंपनी(private company) के अनुसार-इस पैकेज में लग्जरी सुविधा(luxury package) के सा थ ही वीआईपी दर्शन(VIP Darshan) कराए जाएंगे। होटल में स्टे भी होगा।

यात्रा दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट(Delhi Rohini heliport) से शुरू होगी। यहां से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान होगा और शाम तक वापसी हो जाएगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग स्थित हेलीपैड (Khatu Shyam Ji helipad parking) पर लैंडिंग होगी।

उड़ान सेवा कितने बजे शुरु होगी ?
(Delhi to Salasar Khatu Shyam helicopter timing)

एविएशन कंपनी(aviation company helicopter seva) का कहना है कि 23 अगस्त को पहली उड़ान सेवा सुबह 9.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी(Delhi to Salasar Khatu Shyam helicopter), जिसमें खासतौर से विशेष मेहमान सवार होंगे।

इस मौके पर स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने कहा कि, 'भारत में सड़क मार्ग से धार्मिक यात्रा करने में अक्सर घंटों लग जाते हैं। अब खाटू श्याम और सालासर बालाजी ( Khatu Shyam Salasar helicopter seva )की यात्रा 16 से 24 घंटे की बजाय श्रद्धालुओं को केवल 6 घंटे का समय लगेगा।