{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Health Tips : गर्मियों में मिलने वाला ये फल है इन बीमारियों के लिए रामबाण इलाज, पत्ती से लेकर जड़ तक आता है काम

 

Health Tips : गर्मियों के मौसम में बहुत ऐसे फल मिलते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है. आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बता रहे है जो गर्मियों के मौसम में डिमांड में रहता है. हम बात कर रहे है बेल के फल की.

बाजार में बेल के फल की बहुत डिमांड होती है. बेल में कई औषधीय गुण पाए जाते है. गर्मियों में लोग बेल का जूस पीना भी बहुत पंसद करते है. बेल का शरबत बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी होता है.

बेल का फल स्वाद के साथ हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बेल (Bael) के फल को बिलपत्र या श्रीफल भी कहा जाता है. गर्मियों के मौसम में बेल हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाता है. बेल का फल, पत्ते, बीज और जड़ सब कुछ औषधि की तरह काम करते हैं.

इससे कई बीमारियां दूर होती है. बेल का फल खाने से पाचन तंत्र को दुरुस्त होता है. बेल की गुदे से शरबत या मुरब्बा बनाया जाता है, जो कब्ज, गैस, एसिडिटी और दस्त जैसी समस्याओं को दूर करता है.