{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Health Tips: महिलाओं के माथे पर बिंदी लगाने से होता है दिमाग से लेकर आंखों को फायदा, जानें विस्तार से 

 

Health Tips : भारत में सुहागन महिलाओं का श्रृंगार बिना बिंदी के अधूरा है. भारतीय महिलाएं माथे पर बिंदी सुहाग की निशानी के तौर पर लगाती है. माथे पर बिंदी लगाना आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. माथे पर बिंदी लगाने से  मन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

माथे पर बिंदी लगाने के पीछे वैज्ञानिक और स्वास्थ्य से जुड़ा महत्व है. हमारे शरीर में सात चक्र होते हैं. इनमें से छठा चक्र भौंहों के बीच होता है, जिसे आज्ञा चक्र कहते हैं. आज्ञा चक्र दिमाग, आंखों और ग्रंथियों को कंट्रोल करता है.

जब महिलाएं  भौंहों के बीच में बिंदी लगाती है तो इससे आज्ञा चक्र पर हल्का दबाव पड़ता है, जो आपके दिमाग और ग्रंथियों का संतुलन बनाए रखता है. इसी के साथ आपके मन में सकारात्मक विचार आते है.

भौंहों के बीच बिंदी लगाने से सिर दर्द जैसी समस्या दूर होती है. अगर आप डेली माथे पर बिंदी लगाती है तो इससे माइग्रेन जैसी दिक़्क़ते दूर होती है. बिंदी लगाने से आंखों की रोशनी बेहतर बनी रहती है.

इससे शरीर की थकान दूर होती है. बिंदी या तिलक केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी लाभकारी होता है. इसे लगाने से मन को शांति और  मानसिक तनाव कम होता है.

माथे पर बिंदी लगाने से याददाश्त तेज होती है. साथ ही दिमाग को फोकस बनाए रखने में मदद मिलती है. माथे पर बिंदी लगाने से दिमाग की नसों पर सकारात्मक असर पड़ता है.