Health Tips: लौकी का जूस सेहत के लिए है बहुत ही फायदेमंद, हर रोज पिएं 1 गिलास
Health Tips : हरी सब्जियां हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. आज हम आपको एक ऐसी हरी सब्जी के बारे में बता रहे है जिसे बच्चे बहुत कम खाते है, लेकिन इसका जूस को जरूर पीते है. हम बात कर रहे है लौकी की.
लौकी में पानी, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व पाएं जाते है. अगर आप हर रोज लौकी का जूस पीते है तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. इसके इस्तेमाल से आपकी सेहत में सुधार आएगा.
बॉडी को डिटॉक्स
लौकी का जूस पीने से आपकी बॉड़ी डिटॉक्स करना शुरू कर देती है. लौकी का जूस सही मात्रा और सही तरीके से पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है. लौकी में लो कैलोरी और फाइबर रिच होता है, जिससे आप अपना वजन भी कम कर सकते है.
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
लौकी के जूस में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो गट हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इस जूस से कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
डॉक्टर डायबिटीज पेशेंट्स को भी लौकी के जूस का सेवन करने की सलाह देते है. लौकी का जूस पीकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.
कंट्रोल करे ब्लड प्रेशर
लौकी का जूस पीने से ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है. लौकी के जूस में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करता है.