{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Health Benefits :  ये देसी जड़ी-बूटी स्किन के लिए है बहुत फायदेमंद, इस तरह करें इस्तेमाल

 

Satyanashi Health Benefits : आज के समय में स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी है. स्किन केयर करने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीमें, और कई अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है. लेकिन आज हम आपको एक देसी जड़ी-बूटी के बारे में बता रहे है जो स्किन से जुड़ी छोटी-मोटी दिक्कतों को दूर करती है.

हम बात कर रहे है सत्यानाशी पौधे की. ये एक कांटेदार पौधा होता है और इस पर पीले रंग के फूल आते है. इसकी पत्तियां नुकीली होती है. सत्यानाशी को अंग्रेजी में Mexican Prickly Poppy कहते हैं.

बता दें कि बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग न करें. ये पौधा खेतों  और खाली जगह पर आसानी से मिल जाता है. लेकिन ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते. ये पौधा आपकी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है.

इससे खुजली, दाद, फोड़े-फुंसी, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम दूर होती है. आयुर्वेद में इसे बहुत असरदार माना गया है. इस पौधे के सफेद दूध जैसे रस एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल होता है.

इसे त्वचा पर लगाने से संक्रमण जल्दी ठीक हो जाते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सत्यानाशी थोड़ा जहरीला होता है. बाहरी इस्तेमाल करते समय भी थोड़ी-सी मात्रा में ही लगाएं और पहले पैच टेस्ट कर लें.