{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Health Benefit : मात्र 1 पत्ते से होगा इन 5 बीमारियों का इलाज, बच्चों के लिए है बहुत फायदेमंद

 

Sehund Benefits : देश में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते है. कुछ पेड़-पौधे हमारी सेहत के लिए औषधि का काम करते है. आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. हम बात कर रहे है सेहुंड की. सेहुंड की पत्तियां हमारी सेहत के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है. 

खांसी 

जैसे मौसम बदल जाता है तो वैसे ही बच्चों को सर्दी खांसी  हो जाती है. बच्चों की सर्दी खांसी  ठीक करने के लिए लोग बाजार से महंगी दवाईयां खरीदते है. अगर आप बच्चों को सेहुंड की पत्तियां का सेवन करवाते है,  तो उन्हें खांसी से रहात मिलेगी.

सेहुंड के 2 से 3 पत्ते लेकर उसे तवे पर हल्का गर्म कर लें. उसके बाद उसे मसलकर पत्तों का रस निकाल लें. रस में थोड़ा नमक मिलाकर बच्चों को पिला दें. इससे जल्दी खांसी में आराम मिल जाएगा. अगर बच्चा छोटा है तो इस रस में थोड़ा से गुड़ मिलाकर बच्चे को पिलाएं. 

बवासीर 

बवासीर होने के बाद व्यक्ति बहुत परेशान हो जाता है. बवासीर की परेशान है तो आप सेहुंड की पत्तियां का इस्तेमाल कर सकते है.  आप सेहुंड की पत्तियों को गर्म करके उनका रस निकाल लें.

उसके बाद इस रस में थोड़ी सी हल्दी और दूध मिलाएं. इस लेप का बवासीर वाले स्थान पर लगाने से दर्द में राहत मिलेगी. 

मस्सा-फुंसी

मस्सा और फुंसी  से स्किन तो खराब  होने लग जाती है. सेहुंड की पत्तियों के इस्तेमाल से मस्सा और फुंसी की समस्या दूर हो जाती है.  इसके लिए इन पत्तियों से निकलने वाला दूध लेना है. अब इस दूध को फोड़ा-फुंसी और मस्से के स्थान पर लगाना है.

सूजन 

अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन है तो सेहुंड की पत्तियों का इस्तेमाल करने से सूजन के दर्द से राहत मिलेगी. इन पत्तियों से निकलने वाले दूध को  सूजन होने वाले स्थान पर लगाएंगे. ऐसा 4-5 बार करेंगे तो आपको राहत महसूस होने लगेगी.