{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने घरेलू हिंसा से उठकर अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

 

हरियाणा की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हैदराबाद में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ स्वीटी बुरा का विवाद चल रहा है। दोनों के बीच महिला थाने में मारपीट भी हो चुकी है।


इतने लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद स्वीटी पहली बार रिंग में उतरी। चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर की इसमें उन्होंने लिखा कि मेरा यह मेडल उन सभी लड़कियों के नाम है जो घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी होकर अपने लिए आवाज उठाने का साहस रखती है।


हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर की रोहतक निवासी दीपक हुड्डा के साथ शादी 3 साल पहले हुई थी।

दोनों ने ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में कैसे भी दर्ज करा रखा है।

दोनों ही दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा भाजपा नेता है स्वीटी बरवाला सीट से टिकट मांग रही थी लेकिन बीजेपी ने इनकार कर दिया और दीपक को महल सीट से टिकट मिला लेकिन चुनाव हार गए।