{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा की बेटी ने हासिल की बड़ी सफलता, UK में कैमिस्ट्री रिसर्च करेंगी

 

Haryana News: कैथल की रहने वाली नीति चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्हें प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ फेलोशिप के लिए चुना गया है। अब वह यूनाइटेड किंगडम में कैमिस्ट्री विषय पर शोध करेंगी। नीति वर्तमान में आईआईटी रुड़की से पीएच.डी कर रही हैं।

बचपन से ही पढ़ाई में तेज नीति ने गेट परीक्षा में बेहतरीन रैंक हासिल कर आईआईटी रुड़की में दाखिला लिया। रिसर्च के दौरान उन्होंने 9.8 सीजीपीए के साथ विभाग में टॉप किया और इसके चलते उन्हें प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप भी मिली। यह फेलोशिप भारत सरकार की ओर से देश के चुनिंदा होनहार शोधकर्ताओं को दी जाती है।

नीति के अब तक 15 से ज्यादा रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। इस सफलता में उनके माता-पिता और भाइयों का भी अहम योगदान रहा है। उनके भाई एक बैंक मैनेजर और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जबकि रिसर्च गाइड प्रो. डेविड का मार्गदर्शन भी उन्हें मिला।

नीति की इस उपलब्धि से जिले में गर्व की लहर है और युवा पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।