{"vars":{"id": "115716:4925"}}

New Buses: हरियाणा को मिलेंगी 450 बसों की नई सौगात, इस दिन होगी शुरूआत 

 

New Buses : हाल ही में हरियाणा सरकार हरियाणा वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. केंद्रीय शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि मंत्रालय देशभर में 10000 बसें र‍ियायती दरों पर उपलब्‍ध कराएगा, जिसमें से 450 बसें हरियाणा को और इनमें से 100 बसें अकेले गुरुग्राम में चलाई जाएगी.

हरियाणा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को बेहतरीन बनाने की कोशिश की जा रही है. ये सभी बसें हरियाणा के कई शहरों में चलाई जाएगी. इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा हो जाएगी.

इसके लिए  गुरुग्राम में जल्द ही एक नया बस टर्मिनल और डिपो भी बनाएं जाएंगे. यह टर्मिनल सेक्टर 103 में बनेगा और इस इलाके में स्थित करीब डेढ़ दर्जन सैक्टरों के लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएगा.

इन बसों के संचालन से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण पूरे शहर में बसों की संख्या को बढ़ाने की योजना के साथ ही नया डिपो भी बना रहा है ताकि अपर द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी बेहतर की जा सके.