{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों के लिए शुरू की खास सुविधा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और भी आसान

 

Haryana Roadways: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने बसों की लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। शुरुआत नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों से की गई है, जो चंडीगढ़, दिल्ली, झुंझुनू और जयपुर जैसे लंबी दूरी के रूटों पर चलती हैं।

यात्री अब अपने मोबाइल पर बस की वास्तविक लोकेशन देख सकेंगे। इसके लिए हरियाणा रोडवेज का HR एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। एप पर बस नंबर डालते ही पता चल जाएगा कि वाहन किस स्थान पर है। साथ ही यात्री एप के माध्यम से ही लंबी दूरी की बसों के टिकट बुक कर पाएंगे और हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।

फिलहाल यह सुविधा केवल वोल्वो और वातानुकूलित बसों तक सीमित है। लेकिन आने वाले समय में सामान्य रोडवेज बसों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ कम होगी और यात्रियों का समय बचेगा।

अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही सभी बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एप को और उपयोगी तथा सरल बनाने पर भी काम जारी है, ताकि यात्रियों को यात्रा से पहले पूरी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके।