{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana news : जन्माष्टमी पर सी एम नायब सिंह सैनी ने गौशाला को 88 करोड़ 50 लाख रुपए की चारा अनुदान राशि जारी की

 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम नायब सिंह सैनी ने जिले की 19 गोशालाओं के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए की चारा अनुदान जारी करने की घोषणा की। कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की 605 गोशालाओं के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपए की चारा अनुदान राशि जारी की जाएगी। सीएम ने शनिवार को गीता ज्ञान संस्थान में गोशाला चारा अनुदान वितरण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में सीएम ने गीता एवं आयुर्वेद शोध पत्रिका का विमोचन किया। कहा कि सरकार ने पंजीकृत गोशालाओं को पिछले साढ़े 10 वर्षों में चारे के लिए 270 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। आज जारी राशि समेत अब तक 358 करोड़ 50 लाख रुपए की चारा अनुदान दिया जा चुका।

वर्ष 2014-15 में हरियाणा गोसेवा आयोग के लिए केवल 2 करोड़ रुपए का बजट था। वर्तमान सरकार ने इस साल कुल बजट 595 करोड़ रुपए कर दिया है। राज्य में 686 पंजीकृत गोशालाएं हैं। इनमें लगभग 4 लाख बेसहारा गोवंश है। 330 गोशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गोशालाओं को लिए 800 ई-रिक्शा की खरीद प्रक्रिया जारी है। गोशाला के लिए कोई जमीन खरीदता है तो उस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता।