Haryana news : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी, सप्ताह में दो दिन बांटी जाएगी प्रोटीन मिल्क बार
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोषण और स्वास्थ्य को लेकर शिक्षा विभाग ने एक नई शुरुआत की है। मुख्यालय की तरफ से सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि बच्चों को प्रोटीन मिल्क बार उपलब्ध करवाया जाए। योजना 11 अगस्त 2026 तक अनुबंध के तहत जारी रहने वाली है। इसके तहत निर्धारित तिथि पर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सप्ताह में 2 दिन तक वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
हरियाणा सरकार ने यह कदम बच्चों को कुपोषण पर रोक लगाने के लिए व उन्हें ऊर्जा से भरपूर आहार उपलब्ध कराने और पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने के लिए उठाया है।
प्रोटीन मिल्क बार में ऐसे पोषण तत्व शामिल होंगे जो शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक क्षमता को भी मजबूती देंगे।
हरियाणा के कुछ इलाकों में अभी बच्चों में कुपोषण की समस्या मिलती है सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के लागू होने से बच्चों को अतिरिक्त पोषण मिलेगा जिन्हें घर पर पर्याप्त और संतुलित आहार नहीं मिल पाता है।
हरियाणा सरकार का कहना है कि यदि प्रोटीन मिल्क बार वितरण योजना के परिणाम सही रहते हैं तो भविष्य में बच्चों के लिए अन्य पोषक आहार और स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थों को भी स्कूल स्तर पर शामिल करने पर विचार होगा।