{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज का बड़ा ऐलान, हर शहर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

 

अनिल विज ने आज विधानसभा में जानकारी दी कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य हरियाणा के हर औद्योगिक शहर में श्रमिकों की सुविधाओं के लिए 100 बेड वाला ESI अस्पताल खोला जाएगा।

इस पर रोहतक ,सोनीपत, अंबाला, हिसार ,करनाल में भूमि हस्तातरण की प्रक्रिया चल रही है।

मंत्री अनिल विज ने यह भी बताया कि बावल औद्योगिक क्षेत्र में बन रहा esi अस्पताल का 85% तक कार्य पूरा हो चुका है । जिसका निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कर रहा है विज ने कहा कि अस्पताल भवन का हेंढ ओवर होते ही 3 महीने के अंदर फर्नीचर ,उपकरण, स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी और उद्घाटन कर जनता को समर्पित समर्पित किया जाएगा।

बल्लभगढ़ का 100 विस्तार का ईएसआई अस्पताल, पंचकुला की ईएसआई डिस्पेंसरी और सोनीपत का अस्पताल और डिस्पेंसरी शामिल है । इन परियोजनाओं का पूरा करने के लिए राज्य और केंद्र सत्र पर बैठक जारी है । विज ने जानकारी दी कि हम चाहते हैं कि जहां पर भी औद्योगिक क्षेत्र है वहां पर 100 विस्तार का अस्पताल जरूर बने इसके लिए राज्य सरकार रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध करवा रही है।