{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर किए IPS और HPS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर किए IPS और HPS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
 

IPS Transfer List Haryana: हरियाणा प्रदेश में सरकार ने बड़े स्तर पर आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हेतु लिस्ट जारी की है। सरकार द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में 4 रेंज के IG और 14 जिलों के SP शामिल हैं।

प्रदेश सरकार ने इस ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन मंत्री अनिल विज के क्षेत्र में CMO में तैनात IPS अधिकारी पंकज नैन को अंबाला रेंज IG का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

रोहतक रेंज का कार्यभार देख रहे कृष्ण कुमार राव को हिसार का IG नियुक्त किया गया है और हिसार के IG डॉ. एम रवि किरण को करनाल रेंज IG नियुक्त किया गया है। IG वाई पूर्ण कुमार अब रोहतक रेंज का कार्य भार देखेंगे।

पानीपत के SP लोकेंद्र सिंह को सिक्योरिटी CID के साथ अंबाला पुलिस कमांडेंट का कार्य भार और फतेहाबाद जिले की SP आस्था मोदी को कैथल का कार्य भार संभालेंगी। भूपेंद्र सिंह पानीपत में SP का कार्य भार संभालेंगे। इसके अलावा मयंक गुप्ता को सिरसा और अजीत सिंह शेखावत को अंबाला का SP लगाया गया है। ASP प्रतीक गहलोत कुरुक्षेत्र में कार्य भार संभालेंगे।