{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा सरकार ने जारी किया वर्ष 2026 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टियां

वर्ष-2026 का छुटिट्यों का वार्षिक कैलेंडर जारी
 

राज्य सरकार की ओर से वर्ष-2026 का छुटिट्यों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार 11 अवकाश शुक्रवार या सोमवार को आएंगे। ऐसे में कर्मचारी-अधिकारी एक साल में 11 बार 3 दिन प्लान कर सकते हैं।

सरकार की ओर से 52 शनिवार और 52 रविवार मिलाकर दफ्तरों के कुल 124 दिनों के अवकाश घोषित किए हैं। इनमें 20 सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। स्वैच्छिक अवकाश 13 तय किए गए हैं। इनमें कर्मचारी तीन अवकाश ले सकता है। यानी कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश 127 रहेंगे।

इनके अलावा औसत 30 सीएल, मेडिकल और ईएल मिलाकर कर्मचारी 157 दिन घर पर रहेंगे जबकि वे 208 दिन दफ्तर आएंगे। राज्य सरकार की ओर से 21 विशेष दिवस घोषित किए हैं। इन पर सरकारी अवकाश नहीं होगा। इन विशेष दिवस पर सरकार आयोजन करेगी। इनके अलावा 8 सार्वजनिक अवकाश शनिवार-रविवार को आएंगे। ऐसे में कर्मचारियों की ये छुट्टियां कम हो गई हैं। दिवाली 8 नवंबर को रविवार व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शनिवार को है। इसी प्रकार गुरु रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, परशुराम जयंती, महाराजा अग्रसेन जयंती और हरियाणा दिवस रविवार को आएंगे जबकि ईद-उन-फितर शनिवार को है।

इन विशेष दिवस पर अवकाश नहीं रहेगाः 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाएगी तो 12 मार्च को संत लाधूनाथ जयंती, 15 मार्च को हसन खान मेवाती शहीदी दिवस, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 27 अप्रैल को संत धन्ना भगत जयंती, 29 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जयंती, 23 मई को श्री गुरु गौरक्षनाथ स्मृति दिवस, 31 मई को मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती, 9 जून को वीरबंदा बैरागी बलिदान दिवस, 4 जुलाई को भाई लखी शाह वंजारा जयंती, 7 जुलाई को भाई मक्खन शाह लुबाना जयंती, 15 जुलाई को कवि बाजे भगत जयंती, 27 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 26 अगस्त को श्री गुरु जम्भेश्वर जी जयंती, 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयंती, 6 अक्तूबर को महाराजा अजमीढ़ जयंती, 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 12 नवम्बर को संत नामदेव जयंती, 22 नवम्बर को वीरांगना झलकारी बाई जयंती, 4 दिसम्बर को संत सैन भगत महाराज जयंती और 20 दिसम्बर को महाराजा शूरसैनी जयंती को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन अवसरों पर सार्वजनिक अवकाश नहीं होगा, लेकिन सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में इन महान विभूतियों को स्मरण किया जाएगा।

कर्मचारी 11 बार ऐसे कर सकते हैं 3 दिन का प्लान

23 जनवरीः सर छोटू राम जयंती व बसंत पंचमी 23 जनवरी शुक्रवार की है। ऐसे में इसके बाद शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा।

26 जनवरीः गणतंत्र दिवस को सोमवार है। ऐसे में इससे पहले शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। तीन दिन छुट्टी कर सकते हैं।

23 मार्चः शहीदी दिवस सोमवार को है। इससे पहले शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा।

29 जूनः संत कबीर जयंती का सोमवार को अवकाश रहेगा। इससे पहले शनिवार-रविववार की छुट्टी रहेगी।

31 जुलाईः शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस शुक्रवार को है। इसके बाद भी शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।

28 अगस्तः रक्षाबंधन का सार्वजनिक अवकाश शुक्रवार को है। इसके बाद भी शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।

4 सितंबरः शुक्रवार को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इसके सके बाद बाद भी शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।

2 अक्टूबरः महात्मा गांधी जयंती शुक्रवार को है। इसके बाद भी शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।

26 अक्टूबरः महर्षि वाल्मीकि जयंती सोमवार को है। इससे पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।

9 नवंबरः सोमवार को विश्वकर्मा डे का अवकाश रहेगा। इससे पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबरः क्रिसमस शुक्रवार को है। इसके बाद शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी।