{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा सरकार ने आयुष्मान चिरायु योजना के तहत 225 करोड़ रुपए जारी किए

 

Haryana news : आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के माध्यम से राज्य में 45 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इनडोर (cashless indoor) उपचार प्रदान करने हेतु आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और चिरायु को क्रियान्वित कर रही है।

अब तक, जून 2025 के दूसरे सप्ताह तक जमा किए गए दावों का भुगतान किया जा चुका है। योजना की शुरुआत से अब तक अस्पतालों को 3,100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 18 अगस्त, 2025 तक केंद्र और राज्य सरकारों से लगभग 480 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं और पात्र दावा निपटान के लिए इसका पूर्ण उपयोग किया गया है।

5 अगस्त, 2025 से राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों को 225 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं। चिरायु योजना (CHIRAYU YOJANA) के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के लंबित भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा 291 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी करने की मंजूरी दी गई है।

दावा प्रस्तुत करने में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा की गई - अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए, 18 और 20 - अगस्त 2025 को राज्य भर के विभिन्न सूचीबद्ध - अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यदि ऐसे औचक निरीक्षणों के दौरान कोई अनियमितता पाई जाती है तो नियमों/दिशा-निर्देशों के अनुरूप सख्त कार्रवाई की जाएगी।