Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी आना पड़ेगा दफ्तर, नायाब सरकार ने जारी की आदेश, जानिए क्या है वजह
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने छुट्टी को लेकर बड़ा झटका दिया है। प्रदेश में नायाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी के दिन दफ्तर आने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में यह आदेश नायब सरकार की महत्वाकांक्षी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ (Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana) को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जारी किए गए हैं। नायब सरकार इस योजना हेतु प्रदेश में बड़े स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम से पहले सरकार ने 2 प्रमुख सरकारी विभागों की छुट्टियाँ (Holiday) रद्द करने के आदेश जारी किए हैं।
नायब सरकार की ओर से प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने को लेकर जारी आदेश के अनुसार, राज्य में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग (Health department Haryana) के अधिकारीयों के अलावा नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) के अधिकारियों और कर्मचारियों को 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश (Public holiday Haryana) के बावजूद दफ्तर में आकर कार्य करना पड़ेगा।
अतिरिक्त राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए अलग से आदेश हुए जारी
हरियाणा प्रदेश में नायब सरकार ने अतिरिक्त राजस्व विभाग (Revenue Department officers) के अधिकारियों को ‘लाडो लक्ष्मी योजना' (Lado Lakshmi Yojana update) को लेकर अलग से विशेष निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त राजस्व विभाग के अधिकारियों को सरकार ने योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने और सभी जिम्मेदारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के विशेष निर्देश जारी किए हैं। पाठकों को बता दें कि हरियाणा प्रदेशमें ‘लाडो लक्ष्मी योजना' (Lado Lakshmi Yojana Haryana) का ट्रायल चरण पहले ही सरकार द्वारा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अब योजना का औपचारिक शुभारंभ 25 सितंबर को प्रदेश के पंचकूला शहर में एक भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। ‘लाडो लक्ष्मी योजना' (Lado Lakshmi Yojana) के इस कार्यक्रम को लेकर ही प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में सरकार ने छुट्टी के दिन भी काम करने की आदेश जारी किए हैं। (Haryana News)