{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा सरकार ने कुम्हार और प्रजापति समाज को दी राहत भरी खबर, हर गांव में मिलेगी 5 एकड़ जमीन

 

हरियाणा सरकार ने कुम्हार और प्रजापति समाज के लोगों के लिए पंचायती जमीन पर मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु 5 एकड़ जमीन की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने लगभग 2000 गांव में पंचायती जमीन चिन्हित की है। जहां कुम्हार परिवारों को काम करने का अधिकार दिया जाएगा। ऐसे सभी परिवारों को सरकार की तरफ से पात्रता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

बुधवार के दिन हरियाणा के सभी जिलों में प्रमाण पत्र वितरण समारोह करवाया जाएगा। जिसमें धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चार जिलों के पात्र लोगों को प्रमाण पत्र भी बांटे जाएंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब  सिंह सैनी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ,दास श्याम सिंह राणा विशिष्ट अतिथि होंगे।

कैथल करनाल और यमुनानगर के लोगों को भी यहां पर बुलाया जाएगा।

हरियाणा सरकार ने जिला क्षत्रिय कार्यक्रमों के लिए मंत्रियों और सांसदों की ड्यूटी लगाई है जिनमें विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मीठा जींद, खाद एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर झज्जर, लोक निर्माण में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणवीर सिंह गंगवा हिसार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह गुरुग्राम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद, भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह चरखी दादरी, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी, बिजली व परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे।

कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल सोनीपत, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला सिरसा, सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा रोहतक, निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा रेवाड़ी, शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह डंडा पानीपत, राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा पंचकूला, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम पलवल, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी नूह और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव महेंद्रगढ़ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस आयोजन को लेकर सभी मंडलायुक्त  एवं जिला उपायुक्तों को विधायक जारी की है।


हर गांव में मिलेगी 5 एकड़ जमीन

गांव में चिह्नित की गई 5 एकड़ जमीन रहेगी तो पंचायत की परंतु इस पर कब्जा पात्र परिवारों का रहेगा। ज्वाइंट तौर पर यह परिवार इस जमीन पर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करेंगे। जमीन की कमी में बर्तन बनाने का काम करने वाले परिवारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 

पच सरपंच नहीं कर सकेंगे इस जमीन पर राजनीति


पहले हर गांव में पंचायती जमीन पर प्रजापति समाज के लोग बर्तन बनाने का कार्य करते थे। परंतु गांव की राजनीति के कारण उन्हें आमतौर पर बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ रही थी । पंचायत बदलने के बाद कई बार नए चुने गए जनप्रतिनिधि इन लोगों को पंचायती जमीन में काम करने से रोक देते थे।