{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सरकार ने दिया तोहफा, बढ़ा दिया वेतन और डाइट भता

 

HARYANA NEWS: प्रदेश में खिलाड़ियों और कोच को मिलने वाली मासिक राशि के साथ सरकार आवासीय खेल अकादमियों में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों का डाइट भत्ता बढ़ाएगी। इस प्रस्ताव पर सरकार मंथन कर रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में 21 आवासीय खेल अकादमियों संचालित की जा रही हैं, जिनमें खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। अभी यहां डाइट भत्ता 400 रुपए प्रतिदिन दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा। सरकार की ओर से 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों की मासिक राशि 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपए की गई है।

इसी तरह 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अब 2000 की जगह 3000 रुपए मासिक राशि मिलेगी। निजी कोच को 20 हजार से 25 हजार रुपए दिए जाने वाले मासिक मानदेय को बढ़ाकर 40 और 50 हजार किया गया है।

खेल मंत्री गौरव गौतम के अनुसार वर्तमान में संचालित 1500 खेल नर्सरियों की संख्या को बढ़ाकर 2000 किया जा रहा है। इनमें 8 से 19 वर्ष तक के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नर्सरियों का विस्तार गांवों तक किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए काम कर रही है। प्रशिक्षण के लिए कोच की सुविधा की भी व्यवस्था की जा रही है।