{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा शिक्षा विभाग ने मिड- डे -मील में किया बदलाव, जाने रोजाना का मेन्यू

Haryana Education Department made changes in mid-day meal, know the daily menu
 

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने सितंबर महीने से विद्यार्थियों के लिए दो बड़ी पहल शुरू करने का निर्णय लिया है । एक और पहले सितंबर को हरियाणा में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम मनाया जाएगा। वहीं दूसरी और विद्यार्थियों की थाली में बदलाव करते हुए मिड डे मील को और पोस्टिक बनाया जाएगा।

हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों के स्वास्थ्य और विकास को ध्यान में रखते हुए मिड डे मील का मेन्यू नया तैयार किया गया है। इसमें सब्जी पुलाव, राजमा चावल , कढ़ी पकोड़ा, पौष्टिक खिचड़ी, मिस्सी रोटी, मौसमी सब्जियां, दलिया और रागी का पूडा जैसे व्यंजन शामिल किए गए हैं। बाल वाटिका 3 से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो बार प्रोटीन मिल्क बार भी बांटा जाएगा।

मिड डे मील का साप्ताहिक कैलेंडर 

पहले सप्ताह 

सब्जी पुलव सोमवार, काला चना रोटी मंगलवार ,घीया चना दाल बुधवार, राजमा चावल गुरुवार, कड़ी पकोड़ा व चावल शुक्रवार, गुड रोटी और दही प्लस मिलेट पराठा दही शनिवार।


दूसरे सप्ताह 


पौष्टिक सोया खिचड़ी सोमवार, मीठा दलिया मंगलवार, चावल व सफेद चना बुधवार, पौष्टिक चना दाल खिचड़ी गुरुवार, पौष्टिक मिस्सी पराठा दही शुक्रवार, प्रोटीन मिल्क बार वितरण शनिवार।


तीसरा सप्ताह 

दाल चावल सोमवार, रोटी व मूंग मसूर की दाल मंगलवार, मिस्सी रोटी में मौसमी सब्जी बुधवार, मीठे मूंगफली चावल गुरुवार, पोस्टिक नमकीन दलिया शुक्रवार, गेहूं रागी का पूडा शनिवार।

नोट : चौथे सप्ताह में पहले सप्ताह वाला मेन्यू दोहराया जाएगा