Hariyali Teej 2025 : हरियाली तीज पर लगाएं हाथों में ये स्पेशल मेहंदी डिजाइन, हर किसी को आएगा पंसद
full hand Trendy Mehndi Design : कल यानी 27 जुलाई को देशभर में हरियाली तीज बनाई जाएगी. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती है. हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं साज-श्रृंगार करती है और अपने हाथों में मंहेदी लगाती है.
आज हम आरके लिए लिए कुछ मंहेदी के डिजाइन लेकर आएं है. जिसे लगाने से आपके हाथ बहुत सुंदर लगेंगे. आइये जानते है...
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
तीज पर आप अपने हाथों में अरेबिक मेहंदी डिजाइन की मंहेदी लगा सकती है. इस डिजाइन को लगाने से इंडियन और क्लासिक दोनों एक साथ लगा सकते है. इससे पूरे हाथ भरे-भरे लगते है.
लोटस मेहंदी डिजाइन
आजकल फूलों का डिजाइन बहुत ट्रेंड में है. कुछ लोग अपने हाथों में फूलों का डिजाइन बनाना पंसद करते है. फूलों के डिजाइन में आप लोटस फूल का डिजाइन बना सकते है. ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को ओर बढ़ा देते है.
मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन
कुछ लोगों को अपने हाथों में भरी हुई मंहेदी लगाना बहुत पंसद होता है. इसके लिए आप मंडला आर्ट की डिजाइन अपने हाथों में लगा सकती है.
बैक हैंड दुल्हन मेहंदी डिजाइन
शादी के बाद कुछ महिलाओं की ये पहली तीज है, तो महिलाएं अपने हाथों में बैक हैंड दुल्हन मेहंदी डिजाइन लगा सकती है. इससे आपके हाथ ओर भी ज्यादा सुंदर लगने लगेंगे.