{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Happiness Tips: इन 5 आदतों को अपनाकर बिना पैसों के ऐसे रहें खुश, बस करना होगा ये काम 

 

Happiness Tips : आज के समय में लोग पैसा कमाने में इतने व्यस्त हो चुके है कि वे खुश रहना भूल गए है. लोगों के पास महंगे कपड़े, गाड़ियां, आलीशान घर या ब्रांडेड चीजें के बाद भी वे खुश नहीं रह पाते है. आज हम आपको बिना पैसों के खुश रहने के तरीकों के बारे में बता रहे है. आइये जानते है विस्तार से...

खुश होने के तरीके

1. सटिस्फेक्शन और शुक्रगार होने अहसास

खुश रहने के लिए सबसे पहले आपको संतोष करना सीखना होगा. जो आपके पास है उसी में खुश रहना सीखें.  किसी भी चीज की तुलना दूसरों के साथ न करें. ऐसा करने पर आपकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है.

रोजाना सुबह उठकर उन चीजों के लिए आभार जताएं जो आपके पास हैं - परिवार, सेहत, खाना, छत. ऐसा करने पर आप हमेशा खुश रहेंगे.  

2. जरूरत और चाहत में फर्क समझें

पैसे खर्च करने से पहले कई बार सोचे कि आपको इसकी जरूरत है या नहीं. कई बार 2 मिनट की खुशी के लिए पैसों को खराब कर देते है और फिर बाद में पछटाते है. अपनी इनकम को थोड़ा सोच-समझकर खर्च करें.  

3. बजट बनाकर चलें

आपकी इनकम आने पर हर महीने का बजट बनाकर ही खर्चा करें. बजट बनाने के बाद उसे फॉलो करें. ऐसा करने से आपको पता रहेगा कि पैसा कहां पर खर्च हुआ. साथ ही ऐसे आप अपने पैसों की बचत भी कर सकेंगे. 

4. छोटी-छोटी खुशियों को अहमियत दें

समय निकाल कर कभी पार्क में टहलना, परिवार के साथ बैठकर चाय पीना, पुराने गानों को सुनना ये सब चीजें करने से खुशी मिलती है. इन पलों का उपयोग करें. 

5. हेल्दी रूटीन बनाएं

हर रोज सुबह जल्दी उठना, एक्सरसाइज करना, टाइम पर सोना और बैलेंस डाइट लेने से आप हेल्दी रहेंगे. इससे आपकी मेंटल हेल्थ भी मजबूत होती है.