{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Hair Care : बालों में आज ही लगाएं ये घरेलू चीज, फिर नहीं झड़गा एक भी बाल 

 

Hair Care : बारिश के मौसम में हेयर फॉल की समस्या बढ़ती जा रही है. महिलाएं अपने बालों का खूब ध्यान रखती है. इसके लिए वे तरह-तरह के शैम्पू और तेल का इस्तेमाल करती है. आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बता रहे है, जिसकी मदद से आप झड़ते बालों को रोक सकते है.

हम बात कर रहे है प्याज के रस की. अगर आप अपने सिर में प्याज का रस लगाते है तो इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा.  प्याज के रस कोलेजन बढ़ने से नई कोशिकाओं का उत्पादन होता है जो कि बालों के विकास में मदद करता है.

प्याज में सल्पर अधिक मात्रा में पाया जाता है. साथ प्याज का रस लगाने से तेज धूप से बचा जा सकता है. प्याज का रस लगाने से 15-20 दिनों में बालों में फर्क पड़ने लग जाता है. 

ऐसे लगाएं बालों में प्याज का रस

 - सबसे पहले एक प्याज सें उसे अच्छे से साफ कर लें. 

- इसके बाद प्याज को कद्दूकस कर लें. 

- अब प्याज का रस निकाल लें. 

- रस निकालने के बाद उसमें थोड़ा नारियल तेल मिक्स रें. 

- अपने हाथों की उंगलियों की मदद से प्याज के रस को बालों में लगाएं या फिर किसी दूसरे की मदद भी ले सकते है.  

- 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें. 

- 30 से 40 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें. 

- आप हफ्ते में 2 बार आप बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं.