{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Gurgaon Metro: अब गुरुग्राम में जल्द शुरू होगी मेट्रो ट्रेन, आज से काम होगा शुरू 

 

Gurgaon Metro construction begins today : हरियाणा सरकार गुरुग्राम वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. अब गुरुग्राम में जल्द ही मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है. बता दें कि आज भूमि पूजन के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.

केंद्रीय विद्युत आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की. ये मेट्रो पुराने गुरुग्राम से होते हुए नए गुरुग्राम तक जाएगी.

इस मेट्रो के लिए सरकार 5500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि अभी तक साल 2014 तक केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा थी, जिसे अब बढ़ाकर  24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक कर दिया गया है.  

हरियाणा की इस परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक, द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने वाले 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इस कॉरिडोर में 27 स्टेशन बनाएं जाएंगे.

ये मेट्रो सेवा नए और पुराने गुरुग्राम को जोड़ने के काम करेगी और साथ ही पूरे शहर को मेट्रो की सुविधा देगी. मेट्रो बनने से आम लोगों को फायदा मिलेगा. साथ ही सड़कों पर जाम नहीं लगेगा.

इससे शहर में बढ़ रहे प्रदूषण भी कम होगा. ये परियोजना  गुरुग्राम में नई पहचान बनाएगा. इसमें भाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार, रेलवे स्टेशन शामिल होंगे.