{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana news : वीटा का दूध, दही, घी, पनीर खाने वालों के लिए खुशखबरी, घटाए दाम, नई रेट लिस्ट देखे

 

सहकारी दुग्ध समिति विटा हरियाणा ने घी पनीर के रेट घटा दिए हैं, जीएसटी दरों में कमी की वजह से यह फैसला लिया गया। घी के रेट  30 रुपए प्रति लीटर तक कम किए गए हैं। तो वहीं पनीर के रेट में 15 रुपए प्रति किलो की कमी की गई है।

पनीर पहले 350रु प्रति किलो था लेकिन 15 रु घटाने के बाद अब 335 रुपए मिलेगा।

 दूध के रेट में भी  2 रुपए लीटर तक कम कर दिए गए हैं नई दर आज से लागू हो गई है।

वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ ने जानकारी दी की पनीर पर जीएसटी 5% घटाकर अब शून्य और देसी घी पर 12 से कटकर जीएसटी 5% कर दी है। जिससे घी व पनीर के रेट कम हो चुके हैं मार्केट में घटे हुए रेट के साथ घी व पनीर आज पहुंच चुका है।

वीटा प्लांट के मार्केटिंग हेड नरेश कुमार व सीईओ राकेश कुमार कादियान ने जानकारी दी की कम हुए रेट 22 सितंबर से लागू कर दी गई है।

1 लीटर घी 610 रुपए, 5 लीटर घी 3040, 15 लीटर टीन 8890 रुपए। मक्खन 100 ग्राम 58 रुपए। पनीर 1 किलो 335। 
फ्लेवर्ड मिल्क 180 म एल ₹23, फुल क्रीम दूध 500 ग्राम ₹35।

स्टैंडर्ड मिल्क 500 ग्राम ₹32 टोंड मिल्क 500 ग्राम ₹29 डबल टोंड 500 ग्राम ₹26।