{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कुंडली- मानेसर -पलवल एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, 85% काम पूरा, इस हाइवे पर चालकों का मिलेगी कई बेहतरीन सुविधाएं

 Kundli- Manesar- Palwal Expressway
 

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, HIIDC की तरफ से साइड एमिनिटीज का निर्माण किया जा रहा है।

झज्जर जिले के बादली गांव में एक्सप्रेसवे के किनारे 6 एकड़ में वाहन चालकों को सफर में सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए साइड एमिनिटीज का काम इसी साल पूरा कर दिया जाएगा। इस साइड वे एमनिटीज का निर्माण अब तक 85% तक पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य का टेंडर भारत पेट्रोलियम को दिया गया है।

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के रखरखाव का जिम्मा एचएसआईआईडीसी के पास है। 
इस एक्सप्रेसवे के मैनेजर प्रवीण देशवाल ने जानकारी दी की कुंडली से मानेसर होते हुए पलवल तक भारी व हल्के वाहन चालकों को सफर में यह सुविधा देने के लिए वे साइड एमिनिटीज करने का प्रावधान के एम पी के निर्माण के दौरान ही दिया जाना था। परंतु उसे समय इन वे एमिनिटीज को डेवलप नहीं किया गया।