{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, सरकार व आईएमए में बनी सहमति

haryana news
 

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत है। सस्कार व आईएमए पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद आईएमए से जुड़े निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला प्रधान आईएमए सिरसा डा. गौरव मेहता ने बताया कि सरकार द्वारा निजी अस्पतालों को पेमेंट नहीं दिए जाने के चलते निजी अस्पतालों द्वारा आईएमए के बैनर तले आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार 7 जुलाई की रात्रि से बंद कर दिया गया था।

उपचार बंद किए जाने से मरीजों को भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रहीं थी। उन्होंने बताया कि रात्रि को आईएमए पदाधिकारियों के साथ सचिव अनुराग रस्तोगी की वार्ता हुई। \

वार्ता में सचिव ने सरकार की ओर से बकाया पेमेंट जल्द जारी करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा भविष्य में अगर पेमेंट में देरी होती है तो सरकार पेमेंट का ब्याज भी अस्पताल संचालकों को दिया जाएगा। डा. मेहता ने बताया कि वहीं उपचार बंद करने की अवधि के दौरान सरकार की ओर से जिन अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है, उन्हें वापस लिया जाएगा।