{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर NCR में बनेगी ग्लोबल सिटी, हजारों करोड़ का होगा निवेश

 

Haryana News: हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 37B में 1003 एकड़ में एक ग्लोबल सिटी बसाने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह एक सितंबर से तीन सितंबर तक दुबई का दौरा करेंगे। वहां वे उद्यमियों और कारोबारियों से मिलकर निवेश की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे।

सरकार का लक्ष्य है कि इस शहर में दुबई और सिंगापुर जैसा आधुनिक ढांचा खड़ा किया जाए। कुछ इमारतें दुबई के बुर्ज खलीफा और सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियो से प्रेरित होंगी। इसके लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है। इस इलाके का फायदा यह है कि यह द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर हाईवे और एयरपोर्ट से जुड़ा होगा। साथ ही मेट्रो कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जाएगी।

ग्लोबल सिटी में 100 मंजिला इमारतों तक बनाने की अनुमति होगी। सभी जरूरी एनओसी 14 दिनों के भीतर देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि निवेशकों को परेशानी न हो। पहले चरण में यह शहर 587 एकड़ में बनेगा और ढांचागत विकास पर लगभग 940 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पूरे प्रोजेक्ट में करीब एक लाख करोड़ का निवेश आने की संभावना है और इससे पांच लाख से अधिक रोजगार पैदा होंगे।

सुविधाओं की बात करें तो यहां 10.5 किलोमीटर लंबा यूनिलिटी कॉरिडोर, सात दिन का वाटर बैकअप सिस्टम और 125 एकड़ ग्रीन एरिया रखा जाएगा। परिसर में छह स्कूल, एक कॉलेज और विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट की योजना है जिसमें ईवी बसें, पैदल मार्ग और साइकिल ट्रैक शामिल होंगे।

ग्लोबल सिटी को लेकर कई बड़ी कंपनियां रुचि दिखा चुकी हैं। इनमें डीएलएफ, हीरो रियल्टी, अडानी रियल्टी, प्रेस्टीज ग्रुप, लोढ़ा ग्रुप, एलएंडटी और अन्य प्रमुख बिल्डर शामिल हैं। सरकार चाहती है कि दुनिया की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों के ऑफिस यहां स्थापित हों, जिससे यह शहर वाकई वैश्विक स्तर पर अलग पहचान बना सके।