General Knowledge: इन लोगों को किसी भी हाईवे पर नहीं देना होता टोल टैक्स, जानें डिटेल्स
Toll Tax Free Vehicle Rules : आज अधिकतर लोग कहीं आने-जाने के लिए अपने वाहनों का इस्तेमाल करते है. भारत में कई हाईवे बने हुए है. इन हाईवे पर सफर करने के लिए जगह-जगह पर टोल प्लाजा बनाए गए है.
किसी भी हाईवे पर सफर करने के लिए लोगों को टोल टैक्स देना पड़ता है. आज हम आपको बताते है कि कई ऐसे लोग जिन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ता. देश के हर हाईवे पर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को एक निश्चित राशि देनी होती है, जिसे टोल टैक्स कहते हैं.
टोल टैक्स एक तरह का कर है, जो किसी राष्ट्रीय और राज्य हाईवे पर सड़क, पुल या सुरंग का उपयोग करने वाले वाहन से लिया जाता है. भारत में बहुत से एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे बनाए जा रहे हैं.
जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत आसानी होगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल टैक्स को लेकर कई नियम बनाए गए है. सबसे जरूरी है कि हर वाहन चालकों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है.
टोल टैक्स से जो पैसे इकट्ठे होते है उससे नई सड़कों का निर्माण और रखरखाव किया जाता है. भारत में कुछ ऐसे खास वाहन है जिन्हें किसी भी तरह का टोल टैक्स नहीं देना पड़ता. देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , राज्यपाल और उप-राज्यपाल को हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होता.
इन सभी के वाहन टोल टैक्स फ्री होते हैं. इसी के साथ प्रधानमंत्री, संघ के मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यसभा के सभापति, लोकसभा अध्यक्ष, राज्य विधानपरिषद के सभापति, राज्य विधान सभा के अध्यक्ष, राज्यों के मंत्री, सांसद,
भारत सरकार के सचिव, राज्यसभा एवं लोकसभा के सचिव, राज्यों के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य और सरकारी दौरे पर आए उच्च पदस्थ विदेशी व्यक्ति को किसी भी हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा.
इसी के साथ देश के सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायाधीश, सेना, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र विजेता व्यक्तियों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता.
टोल प्लाजा पार करने के लिए इन सभी व्यक्तियों को अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होता है. इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय के अधिकारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के अधिकारी, अर्धसैनिक बल, पुलिस की वर्दी में केंद्रीय और सशस्त्र बल, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अग्निशमन विभाग, एनएचएआई को किसी भी हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा.