General Knowledge: भारत के इस राज्य में बना है एशिया का सबसे चौड़ा पुल, जानें क्या है खासियत
General Knowledge : भारत में कई पुल बनाए गए है. जिस पर लोगों को सफर करना आसान हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसे पुल के बारे में बता रहे है जो एशिया में सबसे चौड़ा है. हम बात कर रहे है औंटा–सिमरिया सिक्सलेन एक्स्ट्रा डोजेज स्टे केबल ब्रिज की.
ये ब्रिज बिहार में गंगा नदी पर बनाया गया है. ये पुल एशिया का सबसे चौड़ा पुल है. ये पुल 39 मीटर एक्स्ट्रा डोजेज स्टे केबल ब्रिज है. इस पुल को बनाने के लिए सरकार के लगभग 1740 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
इस पुल की कुल लंबाई एप्रोच पथ सहित 8.15 किलोमीटर है. इस पुल को 18 पिलरों और 600 सेगमेंट पर टिका है. ये पुल औंटा और सिमरिया साइड को जोड़ता है. ये पुल आधुनिक डिजाइन है जो एशिया के अनोखे पुलों में शामिल है.
औंटा-सिमरिया ब्रिज पर चौड़ी सड़क और पैदल पथ बनाया गया है. इस पुल में दोनों ओर 13-13 मीटर की तीन-तीन लेन की सड़क है. सड़क के साथ दोनों किनारों पर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया गया है.
पुल और एप्रोच पथ पर CCTV कैमरे, टेलीफोन, स्क्रीन, दुधिया रोशनी, पौधरोपण और गोलंबर का निर्माण किया गया है, जिससे यह स्मार्ट ब्रिज बन गया है. औंटा–सिमरिया सिक्सलेन पुल का 14 अक्टूबर 2017 को शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.
ये पुल 7 साल बाद 22 अगस्त 2025 को इसका उद्घाटन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा.