{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश जी को अर्पित करें ये फूल, हर मनोकामना होगी पूरी 

 

Ganesh Chaturthi 2025 : आप सभी को पता है कि गणेश जी का आगमन हो चुका है. देश में हर कोई अपने घर में गणपति को लेकर आये है. सभी लोग गणपति की सेवा करने में लगे हुए है. गणपति को 56 भोग लगाएं जाते है.

आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिससे आपकी हर मनोकामना पूरी बोती है. गणेश जी को फूल बहुत पंसद है. गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन तक भक्त प्रतिदिन पूजा-पाठ करते हैं.

बता दें कि भगवान गणेश को आक का पौधा अत्यंत प्रिय है. कहा जाता है कि गणेश जी को आक की पत्तियां और फूल अपर्ति करने से भगवान खुश होते है. इससे वे अपने भक्त की सभी मनोकामना पूरी करते है.

आक न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि आयुर्वेदिक रूप से भी अत्यंत लाभकारी माना गया है. कहा जाता है कि अगर हर रोज आक अर्पित करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.

इसकी जड़ को कई जगह भगवान गणेश के स्वरूप में पूजते हैं. आक के पौधे की जड़ को गणपति जड़ भी कहा जाता है. कई जगहों पर आक की जड़ से गणेशजी की प्रतिमा बनाई जाती है.

माना जाता है कि घर में स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा करने से अपार सुख-समृद्धि मिलती है. इसी के साथ भगवान गणेशजी को दूर्वा (घास) भी अत्यंत प्रिय है. आक के पत्तों की माला बनाकर गणेशजी को अर्पित करने से सभी विघ्न दूर होते हैं.

ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है. आक के सफेद या बैंगनी फूल अर्पित करने से घर में नकारात्मकता दूर होती है. आक का पौधा स्वास्थ्य के लिए भी बहुत गुणकारी होता है.